घुमारवीं कांग्रेस ने भाजपा ने विधायक पर किया पलटवार

घुमारवीं – बीती तीन मई को घुमारवीं के वर्तमान विधायक द्वारा बौणी और ढलयाणी में आयोजित एक जनसभा में लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस भड़क उठी है। कांग्रेस का कहना है कि जो आरोप लगाया है कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेला जा रहा है वह तथ्यहीन व समझ से परे है। पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने मंगलवार को प्रैस को जारी बयान में कहा है कि वर्तमान विधायक अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि वर्तमान चुनावों के समय जनता से किये झूठे वादों को न निभा पाने के कारण अब अपनी नाकामी को छिपाने हेतु आम जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके द्वारा कांग्रेस के ऊपर जो युवाओं को नशे में धकेलने का आरोप लगाया गया है वह तथ्यों से परे है, जबकि हकीकत यह है कि हालिया समय में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जितने भी केस सामने आए हैं उनमें विधायक समर्थक बीजेपी परिवारों के लड़के संलिप्त पाए गए हैं। अब अपने समर्थकों की नशा कारोबार में संलिप्तता पाए जाने के कारण अपनी फजीहत हो रही है, जिस कारण पूर्व सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय भी कथित नशा माफिया का विधायक को जिताने में विशेष योगदान रहा है। हालिया समय में जितने भी अवैध नशा कारोबारी पकड़े गए हैं वे सारे बीजेपी की विचारधारा से रहे हैं। चाहे बात सेऊ, घुमारवीं, मरहाना, फटोह पंचायत में पकडे़ गए अवैध नशा कारोबारियों की हो। शांत से घुमारवीं क्षेत्र में बीजेपी से संबंधित लोग, हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बेचते हुए पकडे़ गए, जिस नशे का नाम कभी फिल्मों में सुना था। ऐसे में विधायक अपनी नाकामी को छिपाने के लिए राजनीतिक दोषारोपण करने के बजाए सत्तारूढ़ दल का विधायक होते हुए विकास कार्यों पर ध्यान दें तथा जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश न करें, जहां पर अवैध नशे से संबंधित शिकायतें आ रही हैं उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!