घुमारवीं में पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश

By: May 28th, 2018 12:05 am

घुमारवीं —मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में रविवार को नगर परिषद के सौजन्य से स्वच्छता अभियान चलाया गया। केंद्र सरकार द्वारा 27 मई से दो जून तक चलाए गए पोलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत रविवार को मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से की गई। अभियान में बच्चों ने पोलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ के बैनर हाथों में लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विधायक राजेंद्र गर्ग ने की। एसडीएम शशि पाल शर्मा, मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल सहित अन्य अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे। ओसिस ईको क्लब के बच्चों ने बजोह वार्ड से लेकर शहर के रास्तों पर पड़े प्लास्टिक के कूड़े व अन्य कूडे-कर्कट को अलग-अलग इकट्ठा करके नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के पास दिया।  इस स्वच्छता अभियान में बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बच्चों सहित विधायक राजेंद्र गर्ग,  एसडीएम शशिपाल शर्मा व अन्य उपस्थित सभी हाथों में ग्लब्स पहने डस्टबिन उठाए बजोह वार्ड सहित साथ में लगते रास्तों पर गए। वहां जाकर उन्होंने झाडू लगाकर कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डाला। विद्यार्थियों में सफाई करने को लेकर काफी उत्साह था। वे शहर को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान देना चाहते थे।  विधायक राजेंद्र गर्ग ने बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान में भाग लेने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे अभियान चलाने से लोगों में भी जागरूकता आएगी। उन्होंने लोगों को डस्टबिन का प्रयोग करने का आग्रह किया।  स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने गंदगी से फैलने वाली बीमारियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कर्कट खुले में फेंकने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसलिए हम सभी का कर्त्तव्य बनता है कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें।  उन्होंने इस अभियान के दौरान लोगों से आसपास सफाई रखने का आह्वान किया।  इस मौके पर प्रकाश पजियाला, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रोमिला रत्वान, अमृता, कर्म चंद चंदेल, शिव कुमार, ग्रीन घुमारवीं क्लीन घुमारवीं के अध्यक्ष श्याम लाल  शर्मा, सचिव डा. रमेश , मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रत्वान सहित स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App