छेड़छाड़ कांड से नगरोटा बगवां लाल

शहर बंद; विहिप-बजरंग दल समेत स्थानीय लोगों ने निकाला जलूस, जमकर किया प्रदर्शन

नगरोटा बगवां  –नगरोटा बगवां में शुक्रवार को लड़की से हुए छेड़छाड़ के मामले ने शनिवार को सांप्रदायिक रंग ले लिया । शनिवार को शहरवासियों ने नगरोटा शहर को पूर्णतयः बंद कर जुलूस निकाला तथा एक संप्रदाय के विरुद्ध नारेबाजी कर जमकर गुबार निकाला ।  स्थानीय लोग, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद शामिल ने शनिवार प्रातः करीब साढ़े 9 बजे ही गांधी ग्राउंड में धावा बोल अपना रोष प्रकट करना शुरू कर दिया था । इससे पहले कि प्रदर्शनकारी इसी स्थान पर स्थित एक ढांचे की ओर बढ़ते पुलिस बल ने मोर्चा संभालकर सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया । बाद में प्रदर्शनकारी जुलुस की शक्ल में हल्ला बोलते बाजार की और निकले । इस दौरान उन्होंने इस खास समुदाय की दुकानों में लगे बोर्ड भी हटा दिए । बेकाबू भीड़ ने बाद में घर-घर जाकर दूसरे राज्यों से आए विशेष समुदाय के लोगों को ढूंढा तथा लोगों को भी चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को यहां  किराए पर दुकानें व घर उपलब्ध न् करवाएं । जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमित शर्मा तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री साहिल वालिया ने एसडीएम शशि पाल नेगी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर एक समुदाय विशेष की गतिविधियों को संदेहास्पद बताते हुए जांच की मांग की । शहर में तनाव को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए। जिला मुख्यालय से एएसपी दिनेश कुमार तथा कांगड़ा के डीएसपी पूर्ण चंद ने भी मोर्चा संभाला ।  शुक्रवार को हुए नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में तीन युवक हिरासत में हैं। एएसपी दिनेश कुमार ने शहर में स्थिति को नियंत्रण में बताया तथा लोगों को दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा ने भी शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की है । उन्होंने कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ में न ले तथा शहर का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कानून अपना काम करेगा ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!