जंगलों की आग से गोशालाएं राख

बड़ोह – थाना बड़ग्रां, चंद्रोह, सरोत्री, बनोआ, घीणा जसाई आदि जंगलों में आग की लपटें उठ रही हैं। आग से उठने वाले धुएं से यहां धुंध जैसी स्थिति बन गई है। वन विभाग अपनी अतुल शक्ति के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है। यहां पर विरोजा निकासी में लगे मजदूर दिन-रात जंगलों में पहरा दे रहे हैं। विरोजा कारोबार में लगे ठेकेदारों का मानना है कि जंगलों को इसलिए जलाया जा रहा है कि जंगली जानवर वहां से भाग जाएं। जंगलों में लगी आग के कारण क्षेत्र की तीन परिवारों को बुधवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। थाना बड़ग्रां के देशराज व पुरुषोत्तम चंद की गोशाला जलकर राख हो गई। गोशाला में लाखों रुपए की रखी इमारती लकड़ी भी स्वाह हो गई। दोनों सगे भाइयों की इकट्ठी दो-दो कमरे की गोशाला में रखी तूड़ी भी जलकर राख हो गई। गांव वूसल में भी सेना देवी विधवा बृज लाल की भी गोशाला जंगल की आग की भेंट चढ़ गई। गोशाला जलने के कारण लगभग 2.50 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!