जबरदस्ती तोड़े जा रहे घर

By: May 31st, 2018 12:10 am

मंडी —किरतपुर-मनाली फोरलेन संयुक्त संघर्ष समिति ने फोरलेन निर्माण में लगी कंपनियों और नेशनल हाई-वे अथारिटी की ओर से विस्थापितों को जबरन घर खाली करने की कवायद का विरोध किया है।  इस सिलसिले में संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर की अध्यक्षता में संकन गार्डन मंडी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघर्ष समिति के अलावा हिमाचल किसान सभा एवं व्यापार मंडल नौलक्खा-डडौर भी शामिल हुआ। इस अवसर पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कंपनी और एनएचआईए के अधिकारियों पर जबरन लोगों के घरों को तोड़ने का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि अभी तक लोगों को उनके घरों का मुआवजा भी नहीं दिया गया है। उन्हें दो माह के भीतर घरों को खाली करने के नोटिस थमाए जा रहे हैं। थलौट निवासी नेत्रसिंह ने कहा कि फोरलेन में उनका पुश्तैनी मकान तो गया, किराए की दुकान भी चली गई। कंपनी की ओर से उन्हें नोटिस थमा दिया गया कि दो महीने में मकान खाली कर दो। बड़ी बात तो यह रही कि नोटिस के छत्तीस दिन बाद उनके खाते में पैसे आए। इसके बाद मात्र चौबीस दिनों में वह अपना नया मकान कैसे तैयार कर सकते हैं। लगभग यही कहानी हर किसी की है, जो कंपनी और एनएचआईए के तानाशाहीपूर्ण फरमान से आहत हैं।  ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि लोग विकास विरोधी नहीं हैं। लोगों ने फोरलेन के लिए जमीन के कब्जे तुरंत दे दिए, मगर लोगों को घर खाली करने और नया बनाने के लिए मात्र दो महीने का समय देना उन पर अत्याचार है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

रैली निकाल सीएम को भेजा ज्ञापन

विस्थापितों के पुनर्वास और पुनर्स्थापन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, जिसे प्रशासन नहीं निभा रहा है। इस अवसर पर संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकाली गई तथा अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अतिरिक्त सचिव राजस्व को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें फैक्टर वन की अधिसूचना को गैर कानूनी करार देते हुए फैक्टर टू लागू करने की मांग की गई। वहीं जमीनों के मार्केट रेट के बजाय सर्किल रेट दिए जाने का भी फोरलेन संघर्ष समिति ने विरोध जताया है। खुशहाल ठाकुर ने कहा कि लोगों को घर खाली करने के लिए कम से कम छह-सात महीने का समय दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर नौलखा-डडौर संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया, भगत राम, हरि सिंह सैणी, गुरिया राम नायक, राजू राम, विजय ठाकुर, मंगत नायक, हेमराज, विजय अबरोल, राम लाल नायक  हिम्मत नायक, किशोरी नायक, राज नायक, हरबंस दास व अन्य लोग शामिल रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App