जिला में आज से फिर करवट लेगा मौसम

शिमला —जिला शिमला में आज से मौसम के मिजाज फिर से बदलेंगे। मौसम विभाग ने शनिवार को जिला शिमला के एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई हैं। विभाग की मानें तो अगले सप्ताह की शुरूआत में मौसम फिर से रौद्र रूप दिखाएगा। विभाग ने फिर से 14 मई को जिला के एक दो क्षेत्रों में प्रचंड आंधी के साथ बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।  15 मई को भी जिला के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिला में 16 मई को भी मौसम खराब बना रहेगा। जबकि 17 से धूप खिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खासतौर पर मौसम के रौद्र रूप को देखकर किसान-बागबान चिंतित हैं क्योंकि बारिश व ओलावृष्टि पहले ही फसलों पर कहर बरपा चुकी है। ऐसे में अगर फिर से भारी बारिश व ओलावृष्टि होती है तो किसानों की पूरी मेहनत पर पानीफिर जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!