जेईई मेन परीक्षा में छाए करियर के होनहार

नाहन —जिला सिरमौर के नाहन स्थित करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व करियर अकादमी के 18 विद्यार्थियों ने जेईई मेन व बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। मात्र चंद वर्षों में करियर अकादमी नाहन स्कूल ने प्रदेश में अपना एक नया मुकाम तय कर लिया है। बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में इस वर्ष मैरिट में पांच स्थान अर्जित करने के बाद अकादमी के विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा में भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। करियर अकादमी के विद्यार्थियों ने इसका श्रेय करियर अकादमी के मुख्य समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी के अलावा अपने माता-पिता व अकादमी के तमाम स्टाफ को दिया है। करियर अकादमी के 18 छात्रों ने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पात्रता हासिल कर ली है। मनोज राठी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनमें आलेख गुप्ता, रिताभ  मोहिल, समृद्धि गुप्ता, आस्था कुमारी, शिवांशु सिंह आनंद, पारस शर्मा, ज्योति शर्मा, सूर्या गौर, कल्पना पराशर, राहुल, मोहन सिंह, आकाश पाल, क्षितिज संधु, हिमांशु कुमार सूरज धीमान, शिवांजलि, वैभव राठौर व आशीष रमौल शामिल हैं। राठी ने बताया कि जेईई मेन में देश के 11,35,000 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 2,31,000 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। यह परीक्षा आठ अप्रैल, 2018 को ऑफ लाइन और 15 और 16 अप्रैल, 2018 को ऑनलाइन ली गई थी। इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी ने छात्रों को समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि करियर अकादमी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर अकादमी के कार्यकारी निदेशक केसी शर्मा, प्रिंसीपल विजय चौहान और स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!