जेओए-556 भर्ती पर रोक

जूनियर आफिस असिस्टेंट आईटी के अंतिम परिणाम पर ट्रिब्यूनल का फैसला

शिमला— हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के तहत चल रही जूनियर आफिस असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा होता रहा है। इसको लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रिब्यूनल  ने आफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड -556 की भर्ती का अंतिम परिणाम निकालने पर रोक लगा दी। जूनियर आफिस अस्सिस्टेंट आईटी-447 में नियुक्त कर्मचारियों एवं संघर्ष संघ की ओर से याचिका का निपटारा करते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी, लेकिन अंतिम परिणाम नहीं निकाला जाएगा। जूनियर आफिस असिस्टेंट-447 में नियुक्त हुए कर्मचारियों ने मिलकर यह याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि जब तक जूनियर आफिस असिस्स्टेंट आईटी-447 के संबंध में कोर्ट का अंतिम आदेश नहीं आ जाता, तब तक 556 की भर्ती न की जाए। जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी-447) कर्मचारियों ने कहा है कि लाखों रुपए खर्च करके लोग डिग्री करते हैं और  नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन दूसरी ओर जो लोग डिप्लोमा खरीदते हैं, उन्हें भी पात्र उम्मीदवारों के बराबर का दर्जा देने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि जूनियर आफिस असिस्टेंट-556 में नियमित तौर पर भी भर्ती होनी है। यदि अपात्र उम्मीदवारों को 556 में नियुक्त किया जाता है तो कई पात्र उम्मीदवार रेगुलर पद पर नियुक्त होने से वंचित हो सकते हैं। इस को ध्यान में रखकर संघर्ष संघ और 447 में लगे कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए आयोग को जेओए-556 के अंतिम परिणाम पर रोक लगाने की आदेश दिए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!