जेलों में सुधार लाने के लिए रंधावा ने बुलाई बैठक

चंडीगढ़ — जेल मंत्री बनाए जाते ही पंजाब के जेलों से बधाई के कॉल मोबाइल पर आने से ‘स्तब्ध’ सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार को जेल विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जेल अधीक्षकों की एक बैठक बुलाई है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मंत्री के बैठक बुलाने का मकसद जेल विभाग में सुधार के लिहाज से जमीनी सच्चाई समझना है। जेलों में कैदियों के पास मोबाइल की उपलब्धि को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने बताया था कि जेलों में कैदियों के पास मोबाइल होने के कारण ही नाभा जेल ब्रेक जैसी शर्मनाक घटना हो चुकी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!