जेल से कैदी ने धमकाए सीएम

फेसबुक लाइव के जरिए दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

चंडीगढ़— पंजाब की जेलों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। जेल के भीतर कैदी कैसे इंटरनेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका बड़ा मामला तब सामने आया, जब जेल में कैद हत्या के आरोपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ही जान से मारने की धमकी दे दी। कैदी ने फेसबुक लाइव के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह को धमकी दी। फरीदकोट केंद्रीय कारागार में कैद हत्या के एक आरोपी ने फेसबुक लाइव पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह को धमकी दी है। वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस के हाथ पैर फूल गए। गोविंद सिंह नाम का कैदी हत्या के आरोप में फरीदकोट जेल में कैद है।  गोबिंद ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी उलटी गिनती शुरू हो गई है और अकाल पुरख ने इसकी जिम्मेदारी मुझे दी है। गोविंद ने कहा कि उनके पास सीएम और डीजीपी का फोन नंबर नहीं है वरना वह उन्हें फोन तक धमकी देता। पुलिस ने कहा है कि गोविंद ने जिस फोन से वीडियो बनाया, उसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही साथ गोविंद और मामले में संलिप्त एक और कैदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

वादा पूरा न होने से है नाराज

गोविंद ने किसी दूसरे कैदी का फोन इस्तेमाल कर यह वीडियो बनाया। वीडियो में उनसे कैप्टन अमरेंदर को वादा खिलाफी का दोषी बताया और कहा कि उन्हें दरबार साहिब में जाकर अपने झूठे वादे के लिए माफी मांगनी चाहिए। कैदी सीएम के उस वादे से नाराज है, जिसमें उन्होंने पंजाब की जनता से वादा किया था कि को प्रदेश को ड्रग्स मुक्त बना देंगे। कैदी ने आरोप लगाया कि रोक तो दूर की बात पंजाब में ड्रग और नशे का गोरखधंधा तेजी से फैल रहा है। उसने जेल में खराब पानी का भी मुद्दा उठाया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!