जैम परीक्षा में मानव ने दिखाया जलवा

बद्दी -हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के  मंगसु कोटगढ़ निवासी मानव चौहान ने आईआईटी बांबे द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी परीक्षा जैम 2018 में  पूरे भारत वर्ष में 219 वां रैंक प्राप्त कर जहां प्रदेश का नाम रोशन किया है वहीं मानव की इस मेहनत के चलते आईआईटी हैदराबाद जहां शिक्षा प्राप्त करना हर युवक का सपना होता है रासायन शास्त्र मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला मिला है। मानव चौहान प्रदेश के कुछ गिने चुने छात्रों में है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। मानव ने अपनी 10वीं की परीक्षा सेंट स्टीफन स्कूल चंडीगढ़ से 91 प्रतिशत अंक प्राप्त की वहीं जमा दो की सीबीएसई परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। वर्ष 2015 में जेईई परीक्षा में अच्छे अंक लेने को बावजूद उन्होंने इंजनियरिंग लाइन नहीं चुनी व बेसिक साइंस में अपना कैरियर तराशने का मन बनाया। यहां तक कि मानव चौहान का चयन आईआईएमईआर भोपाल व पूने में कैमिस्ट्री मास्टर एवं अनुसंधान में भी हुआ परंतु मानव आईआईटी हैदराबाद से ही शिक्षा प्राप्त करना चाहता था। मानव चौहान ने उन छात्रो को जेईई में सफल नहीं हो पाते व अपनी हिम्मत हार जाते हैं उन्हें अपना दिल तोड़ने की जरूरत नहीं है। उनके पास ग्रेजुएशन पास करने के बाद जैम व सीसीएमएन के जरिए आईआईटी व एनआईटी में दाखिला लेने का अवसर मौजूद रहता है। मानव चौहान ने अपनी मेहनत व कामयाबी का श्रेय अपने पिता अविनाश चौहान को दिया है जो कि आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर तैनात है। वहीं मानव का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवाओं को सही राह दिखाना है जो प्रतिभा होने के बावजूद अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रहते हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!