टोल बैरियर पर पंजाब पुलिस की सीनाजोरी, कर्मियों पर तानी बंदूक

स्वारघाट—बिलासपुर और जिला सोलन की सीमा पर स्थित बघेरी टोल बैरियर पर सोमवार सुबह पंजाब पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। खुद को पंजाब पुलिस का अधिकारी बताने वाले दो लोगों ने टोल कर्मियों को धमकाने के लिए उन पर रिवॉल्वर तान दी। इस सारे घटनाक्रम की रिकार्डिंग टोल बैरियर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।  देर शाम टोल बैरियर इंचार्ज प्रशांत चौहान ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी जोघों में की और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई गई। प्रशांत चौहान ने बताया कि मंगलवार को वह इस मामले के संबंध में डीएसपी नालागढ़ से मिलेंगे। टोल बैरियर इंचार्ज प्रशांत चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:20 पर एक कार (पीबी-12ए-3820) आई, जिसे टोल पर तैनात कर्मियों ने पर्ची कटवाने के लिए रोका, लेकिन कार में सवार दो लोग टोल कर्मियों से उलझ गए और उनके साथ गाली-गलोज करने लगे। कार सवारों ने टोल कर्मियों को डराने के लिए कार से पिस्टल निकालकर उन पर तान दी, जिससे टोल कर्मी काफी डर गए। कार सवार दोनों लोग खुद को पंजाब पुलिस का आफिसर बता रहे थे। टोल बैरियर पर काफी देर तक हंगामा हुआ, जिसके चलते कई वाहन बिना टोल कटाए ही जाते रहे। एक बार वापस जाने के बाद दोपहर करीब 12 बजे दोनों कार सवार एक बार फिर कार लेकर टोल बैरियर पर पहुंचे और हंगामा करते रहे तथा टोल कर्मियों को धमकाते रहे। इंचार्ज प्रशांत चौहान ने बताया कि एक आरोपी अपना नाम चनाद सिंह और दूसरा सुरजीत सिंह पुत्र अमरनाथ बता रहा था, जो कि पंजाब पुलिस में आफिसर है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!