ट्राला फंसा… भरमौर एनएच नौ घंटे बंद

By: May 26th, 2018 12:10 am

भरमौर —चंबा-भरमौर एनएच पर गैहरा के पास एक ट्राला बीच सड़क में फंस गया। जिस कारण नौ घंटों से भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के करीब सड़क के बीचोबीच यह ट्राला फंसा है। लिहाजा शुक्रवार को दिन भर ट्राले को निकालने के यहां पर प्रयास होते रहे, लेकिन असफल रहे। अलबत्ता अब शनिवार को भी एनएच पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने के आसार कम ही दिख रहे है। चंूकि ट्राले का एक्सल टूट चुका है और पिछला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलवक्त एनएच पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ने से यात्रियों की मुशिकलें भी यहां बढ़ गई है और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जलविद्युत परियोजना की मशीनरी लेकर आ रहा एक ट्राला गैहरा के पास सड़क के बीचोंबीच फंस गया। बताया जा रहा है कि यहां पर सड़क चौडाई का कार्य चला हुआ है। बावजूद इसके चालक ने यहीं से ट्राला निकालने की कोशिश की और यह बीच में ही फंस गया। जिसके बाद सडक के दोनों तरफ  वाहनों की कतारें लगने शुरू हो गई और देखते ही देखते यह कतारें भी लंबी होती चली गई। अलबत्ता सड़क बहाली के लिए पुरजोर प्रयास किए गए, लेकिन देर शाम तक यह असफल साबित हुए। पता चला है कि ट्राले का एक्सल टूट गया है और इसके पीछे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। नतीजतन अब ट्रोल की रिपेयर करने के बाद ही यह सड़क के बीच से निकल सकता है।  उधर, सडक पर ट्राले के फंसने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद पड़ने से यात्रियों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहंुच गया है। यात्रियों का कहना है कि भारी भरकम वाहनों को दिन के समय सड़क से क्यों गुजरने दिया जा रहा है। चंूकि अभी तक एनएच के हालत इतनी बेहतर नहीं हो पाई है कि यहां पर भारी भरकम और लंबे वाहन गुजर सकें। यात्रियों का कहना है कि पूर्व में भी सड़क पर इन ट्रालों के फंसने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। यात्रियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सड़क की परिस्थितियों को देखते हुए ही भारी भरकम वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति दी जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व खड़ामुख-होली सड़क पर भी ट्राले के फंसने के चलते वाहनों की आवाजाही बंद पड़ चुकी है। वहीं इन भारी भरकम वाहनों से खड़ामुख-होली सड़क के कच्चे डंगे भी बुरी तरह से दरक चुके है। जिसके चलते सड़क पर हादसे का भी अंदेशा बना रहता है। कुल-मिलाकर शनिवार को भी यहां एनएच पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने की संभावना नहीं दिख रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App