ठाकुर दास पलकों पर पिता की छलकीं आंखें

By: May 31st, 2018 12:06 am

कुल्लू— रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले देवी सिंह के दिव्यांग बेटे और प्रदेश के स्टार स्पेशल खिलाड़ी ठाकुर दास को शीतकालीन ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया। बुधवार को खिलाड़ी इनाम लेकर ठाकुर दास कुल्लू पहुंचे और कुल्लवासियों ने उन्हें पलकों पर बिठाया। बता दें कि आस्ट्रिया में 14 से 25 मार्च, 2017 तक आयोजित विशेष ओलंपिक शीतकालीन के स्नो बोर्ड खेल में कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के तहत पड़ने वाली पुंथल पंचायत के डूंखरा के रहने वाले ठाकुर दास ने रजत और कांस्य पदक देश की झोली में डाला था। इस दौरान पिता देवी सिंह ने बताया कि जब उनके बेटे ने मुख्यमंत्री के हाथों से चार लाख रुपए का इनाम प्राप्त किया, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े। मंगलवार को सुंदरनगर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ठाकुर दास को चार लाख रुपए और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। छात्र की इस उपलब्धि से परिवार बेहद खुश हैं। बता दें कि नवचेतना स्पेशल स्कूल सरवरी का यह छात्र आज प्रदेश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। प्रदेश सरकार से इनाम प्राप्त कर बुधवार को ठाकुर दास अपने पिता के साथ मुख्यालय कुल्लू पहुंचे और लोगों से रू-ब-रू हुए, तो हर किसी ने खिलाड़ी को बधाई दी और लोगों ने खूब सेल्फी भी ली और भविष्य में खेलों में आगे जाने की कामना की।

रेहड़ी लगा पालते हैं परिवार का पेट

ठाकुर दास के पिता देवी सिंह रेहड़ी लगाकर अपने परिवार को पालन पोषण कर रहे हैं। देवी सिंह ने बताया कि बेटे ने ऐसा कर दिया है कि, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं, जिनमें दो दिव्यांग हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App