ठियोग के स्कूलों में पानी की किल्लत

ठियोग – शिक्षा खंड ठियोग के करीब दर्जनभर से भी अधिक प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। इस कारण जहां बच्चों के लिए दिन का भोजन भी नहीं बन पा रहा है। वहीं, दूसरी ओर स्कूलों में पीने के पानी कोई व्यवस्था न होने से बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूखे की मार से जूझ रहे इन स्कूलों के बच्चों को सुबह ही घरों से पानी बोतलों में भरकर पानी लाना पड़ रहा है। ठियोग के दर्जन भर स्कूल ऐसे हैं, जहां पर पीने के पानी की विकराल स्थिति पैदा हो गई है। स्कूलों में पेयजल संकट गहराने पर प्राथमिक शिक्षक संघ की ठियोग इकाई के प्रधान रमेश अत्री ने कहा है कि विद्यार्थियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा खंड ठियोग के रहीघाट, देवरीघाट, टिक्कर, बलोआ, भेखलटी, गवेच, सरोग, कड़ेवग, बनी, गलू, कढरव, सरीवन, शद्दी व जनोटी स्कूलों में यह समस्या काफी अधिक विकराल हो गई है। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इन पाठशालाओं के लिए पेयजल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!