ठेके पर देंगे सब्जी मंडियों की सफाई का काम

कुल्लू – कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के अधीन विभिन्न सब्जी मंडियों की सफाई का कार्य ठेके पर दिया जाएगा। इसके लिए 28 मई सुबह 11 बजे तक मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। समिति के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि सब्जी मंडी चैरी बिहाल, पतलीकूहल, बंदरोल, कुल्लू, भुंतर, बंजार, खेगसू और निरमंड के अलावा कुल्लू स्थित समिति के कार्यालय व किसान भवन की सफाई का कार्य भी ठेके पर दिया जाएगा। सुशील गुलेरिया ने बताया कि चैरी बिहाल, पतलीकूहल, बंदरोल, बंजार, खेगसू और निरमंड की सब्जी मंडियों की सफाई के कार्य की अवधि पहली जून से 31 अक्तूबर, 2018 तक रहेगी। जबकि, कुल्लू स्थित कृषि उपज मंडी समिति के कार्यालय, किसान भवन व सब्जी मंडी तथा भुंतर की सब्जी मंडी की सफाई के कार्य की अवधि पहली जून, 2018 से 31 मार्च, 2019 तक होगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!