डंगा ढहने से बस सेवा ठप

 रोहडू —चिड़गांव तहसील के गुशाली स्थित वसचा स्टेशन के पानी बहाव से लोनिवि की रोहल सड़क पर डंगा ढह गया है। इस डंगे के ढहने से पिछले सात दिनों से यहां के लिए एचआरटीसी की बस सेवा भी बंद चल रही है। इस मार्ग पर एचआरटीसी के पांच से अधिक रूट चलते हैं और सभी रूटों के बंद होने से हिंगोरी, ब्योरी, चिचवाड़ी, जतवानी, थाना, मंजवाड़ी व चवाड़ी सहित कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। सड़क पर बस सेवा बहाल न हो पाने से लोगों को छोटे वाहनों के सहारे बाजार तक चिड़गांव पहुंचना पड़ रहा है। छोटे वाहनों की नियमित सेवा नहीं होने से अधिकतर समय में लोगों को 14 किलोमीटर पैदल चलकर चिड़गांव बाजार आना पड़ रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी स्कूलों छात्रों, बुजुर्गों और मरीजों को हो रही है। लोगों की मानें तो इसी स्थान पर पिछले साल भी पानी के रिसाव हुआ था और जिसके बाद एक माह तक सड़क बंद रही थी। यह दूसरी बार है, जब यह सड़क कंपनी के प्रोजेक्ट के पानी के रिसाव से बाधित हुई है। इस समस्या से प्रभावित ग्रामीणों में कैलाश मेहता, नवीन सुर्याण, जय प्रकाश, सुरेश जिंटा, कृपाल सिंह, प्रमोद बरवाल, संजीव बरवाल, मनोज मेहता, फुलवंत सिंह ने सरकार से मांग की है कि सड़क को जल्द बहाल करने के साथ इसका भविष्य के लिए भी समाधान किया जाए। विधायक रोहडू मोहन लाल ब्राक्टा का कहना है कि सड़क के बाधित होने को लेकर लोगों ने उनसे भी शिकायत की, जिस पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता रोहडू को सड़क को जल्द बहाल करने को कहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!