डाक्टरों की कमी पर जोरदार प्रदर्शन

घुमारवीं अस्पताल परिसर में दिया धरना, 15 दिन में भरो खाली पद

घुमारवीं – घुमारवीं के अस्पतालों में चल रही चिकित्सकों की कमी  पर उबली ब्लॉक कांग्रेस ने अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। धरने की अगवाई कर रहे पूर्व सरकार में रहे सीपीएस एवं विधायक राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार तथा विधायक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चेताया कि यदि 15 दिनों के भीतर अस्पतालों में रिक्त पदों को नहीं भरा गया, तो वह चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि विधायक की नजरअंदाजी के चलते सिविल अस्पताल घुमारवीं सहित अन्य अस्पताल खुद मरीज बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से सभी अस्पताल डाक्टर मुक्त हो गए हैं। प्रदेश में सरकार का बदलाव कर लोगों ने उम्मीद रखी थी कि यहां से नया विधायक बनेगा और पुरानी व्यवस्था से भी उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन आज लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कि जो व्यवस्था कांग्रेस के समय में यहां की गई थी और जो स्पेशलिस्ट चिकित्सक यहां लगाए गए थे आज वह सभी पद खाली हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो छुटभईया नेता हैं, वह अधिकारियों के ऊपर दबाव बना रहे हैं, जिस कारण उन्हें काम करना मुश्किल हो गया है। छुटभईया नेताओं के डराने धमकाने के कारण चिकित्सकों ने यहां से अपना तबादला करवा लिया। विधायक ने भी अपने छुटभईया नेताओं पर अंकुश लगाने के बजाए डाक्टरों को ही लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस वर्करों ने भाग लिया।

टेंडर प्रक्रिया के बिना ही किए जा रहे कार्य

इस दौरान कांग्रेस ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर टेंडर प्रक्रिया में धांधलियां करने का आरोप जड़ा, जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजेश धर्माणी की अगवाई में नारेबाजी की। बेसहारा पशुओं के गले में बांधे लाल पट्टे धरना-प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरकार में सीपीएस एवं विधायक रहे राजेश धर्माणी ने नेशनल हाई-वे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के गले में लाल पट्टे बांधे, ताकि पशु रात के समय वाहनों से टकराकर घायल न हो जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!