तमिल फिल्म में सोलन की रूहानी

By: May 31st, 2018 12:06 am

‘कडएसी बेंच कर्ठी’ में नजर आएगी हिमाचल की बेटी

 नौणी— सोलन के सेरी गांव की रहने वाल रूहानी शर्मा अब मायानगरी में अपनी धाक जमाएगी। सेरी गांव के राजस्व अधिकारी सुभाष शर्मा व शिक्षिका मीरा शर्मा के घर 1994 को जन्मी रूहानी अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को ही देती है। उनका कहना है कि उनकी स्पोर्ट के कारण ही आज अपनी पहचान बना पाने में सफल हुई है। जानकारी के अनुसार सोलन के गर्ल स्कूल से जमा दो करने के बाद रूहानी ने स्नातक तक की पढ़ाई चंडीगढ़ के 42 सेक्टर में गवर्मेंट कालेज ऑफ गर्ल्स से की। उसके बाद पंजाब विवि में पढ़ाई के दौरान उनकी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पंजाबी डायरेक्टर ने देखी और पंजाबी गाने में बतौर मॉडल लिया और उसके बाद यह सिलसिला जारी हो गया।  रूहानी शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में बताया कि वह अब तमिल फिल्म कडएसी बेंच कर्ठी से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार में अभिनेता के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि मुंबई सपनों का शहर है और अभिनय में सपने देखने वालों के लिए यह अच्छा प्लेटफार्म है। मुंबई बहुत ही मंहगा शहर भी है इसलिए यहां जब भी आए तो सेल्फ डिपेंट होकर आना चाहिए। वह कंगना रणौत को अपना आदर्श व दीपिका पादूकोण उनकी फेवरिट है। बतौर हीरो वे रणवीर कपूर को, अभिनेता के तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पसंद करती है। दीपिका पादुकोण के साथ रूहानी टीवी के पैराशूट हेयर ऑयल के विज्ञापन में भी आ चुकी है।

2013 से शुरू हुआ था सफर

2013 में क्लासरूम गाने के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यु किया था। रूहानी ने 50 के करीब पंजाबी गानों में बतौर मुख्य अभिनेत्री अभिनय कर चुकी है। उनका प्रसिद्ध गाना कुडी तू पटाखा में उन्होंने पंजाब के सात बडे़ सिंगर एमी विर्क, बबल राय, एके, रंजीत बावा, हार्डी संधु, प्रभ गिल व शैरी मान के साथ काम करने का मौका मिला। इसके अलावा चंडीगढ़ दिल नहीं लगदा, नागिन, डेट, छमक छल्लो आदि हिट गानों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App