तारों को छूते ही लगेगा हाई वोल्टेज का झटका

ऊना – बंगाणा उपमंडल के गांव अंबेहड़ाधीरज के उपगांव अटयां में विद्युत बोर्ड की लापरवाही भारी पड़ सकती है। यहां पर विद्युत बोर्ड जमीन से केवल मात्र दो या तीन फूट तक की ऊंचाई तक पहुंच चुकी हाई वोल्टेज बिजली की तारें कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत बोर्ड मूकदर्शक बना हुआ है। हालांकि अधिकतर हादसा होने के बाद संबधित विभाग मौके पर पहुंचता है। बाकायदा तमाम औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाती है। वर्तमान में तो उपगांव अटयां में विद्युत बोर्ड के प्रयास न के बराबर ही दिखाई दे रहे हैं। बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत गांव अंबेहड़ाधीरज के उपगांव अटयां में हाई वोल्टेज की तारें हादसों को न्योता दे रही हैं। घरों के पास बिजली की तारें जमीन के साथ पड़ी हैं। इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। स्थानीय लोग अपने बच्चों को भी घरों के बाहर निकालने से कतरा रहे हैं। हर समय बच्चों के इन तारों की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। विद्युत बोर्ड की ओर से इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाने के चलते लोगों में रोष पनपा हुआ है। विद्युत उपभोक्ता रतन चंद, धनीराम सहित अन्य ने बताया कि बिजली की तारें उनके घरों के पास जमीन के साथ ही पड़ी हुई हैं। उधर, इसी उपगांव के पवन कुमार ने भी उनके रसोई घर से ऊपर विद्युत तारें टच होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड से इस बारे में शिकायत भी की गई है। विद्युत बोर्ड इस कोई भी उचित कदम नहीं उठा रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बोर्ड से आग्रह किया है कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएं। ताकि किसी भी विद्युत उपभोक्ता को समस्या नहीं झेलनी पड़े।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!