दारचा में खाकी की चैकपोस्ट…

 केलांग —लाहुल-स्पीति में समर सीजन की शुरुआत होते ही रविवार को पुलिस ने दारचा में अपनी चैकपोस्ट खोल दी है। पुलिस द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान के तहत लाहुल में पांच नई चैकपोस्टों को खोलने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इस फेहरिस्त में रविवार को लाहुल-स्पीति पुलिस ने दारचा में पुलिस चैकपोस्ट स्थापित कर दी है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला की सभी पुरानी व नई पुलिस चैकपोस्टों पर काम शुरू कर दिया है। जवानों की तैनाती भी की जा रही है। समर सीजन के चलते लाहुल में सैलानियों ने अपनी दस्तक दे डाली है। ऐसे में पुलिस सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रही है। इसके तहत चंद्रताल, दारचा, सरचू, छिकारिक व लोसर में जवानों की तैनाती की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग के बहाल होते ही घाटी में सैलानियों की चहल कदमी शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मनाली-लेह मार्ग के बहाल होते ही लाहुल-स्पीति प्रशासन भी समर सीजन के लिए तैयार हो गया है। घाटी में लोगों की चहल कदमी बढ़ती देख पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा घेरा मजबूत कर लिया है।

सैलानियों की सुरक्षा का ख्याल

पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में जिला में कुछ नई पुलिस चैकपोस्टों को खोलने की योजना बनाई थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि काजा के लोसर में भी पुलिस चैकपोस्ट को स्थापित कर दिया गया है। इसी फेहरिस्त में रविवार को दारचा में चैकपोस्ट को खोल दिया गया है, वहीं सरचू में अभी भी बर्फ होने के कारण यहां पुलिस की चैकपोस्ट नहीं खुल पाई है। उन्होंने बताया कि चंद्रताल में दस जून तक पुलिस चैकपोस्ट को स्थापित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि  समर सीजन में चंद्रताल, लोसर, कोकसर, दारचा, सरचू, छिकारिक व सनसारी नाला में स्थापित पुलिस चैकपोस्टों के माध्यम से सैलानियों पर नजर रखी जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!