दोलों में घटबढ़, गेहूं-चने-चीनी में उछाल

नई दिल्ली— विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर मांग के उतार-चढ़ाव से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। सप्ताह के दौरान दालों में घटबढ़ रही, जबकि गेहूं, चने और चीनी में तेजी रही और गुड़ के भाव स्थिर रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा छह रिंगिट की बढ़त में शुक्रवार को 2455 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमरीकी सोया तेल वायदा भी 0.26 सेंट की बढ़त के साथ शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 31.31 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। सरसों तेल के भाव टिके रहे। मीठे के बाजार में पर्याप्त आपूर्ति के बीच ग्राहकी आने से बीते सप्ताह चीनी के सभी ग्रेडों की कीमतों में 140 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!