दो तेंदुओं से भिड़ गया 65 साल का बुजुर्ग

By: May 15th, 2018 12:25 am

कफोटा में तीन मिनट तक संघर्ष करता रहा अमर, गला बचाने के लिए बाजू पर सहता रहा वार

पांवटा साहिब— कफोटा के जुइनल माटला में सुबह जंगल में लकड़ी काटने गए 65 साल के बुजुर्ग पर तेंदुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि बुजुर्ग ने डटकर तेंदुओं का सामना किया और गला बचाते हुए तेंदुओं के वार बाजुओं पर सहता रहा। तीन मिनट के संघर्ष के बाद ग्रामीणों के आने पर तेंदुए मौके से भाग गए, जिसके बाद घायलावस्था में बुजुर्ग अमर सिंह को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया। कफोटा के जुइनल माटला का अमर ‘सिंह’ दो तेंदुओं से निहत्थे ही भिड़ गया। अमर सिंह निहत्था था, लेकिन उसके पास हिम्मत थी, जिस कारण अमर सिंह की बहादुरी के आगे तेंदुओं की नहीं चली। वह तेंदुओं से भिड़ा और साथ में जोर-जोर से ग्रामीणों को भी चिल्ला-चिल्लाकर बुलाता रहा। जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक अमर सिंह एक तेंदुए से अपनी जान बचाता रहा। दूसरा तेंदुआ उसकी पीठ पर हमला करता रहा, लेकिन अमर सिंह ने तेंदुआें को अपने गले तक नहीं पहुंचने दिया। गले पर किए जाने वाले वार को वह अपनी बाजू से रोकता रहा। करीब तीन मिनट तक दो तेंदुए और एक अमर सिंह के बीच संघर्ष हुआ। जब तक अमर सिंह ज्यादा जख्मी होता, तब तक ग्रामीण भी वहां पहुंच चुके थे और तेंदुए वहां से भाग निकले। यह घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई, जब कमरऊ उपतहसील के तहत जुइनल माटला गांव का निवासी अमर सिंह अपने गांव के पास ही टमाटर की फसल के लिए लकड़ी के झाड़ काटने गया था। जब वह लकड़ी काट रहा था, तो दो तेंदुए अचानक वहां पहुंच गए और अमर सिंह पर हमला बोल दिया। मौत को सामने देख भी अमर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और उनसे लड़ता रहा। इसके बाद जब ग्रामीणों व परिजनों ने उसकी आवाज सुनी, तो सभी खेत की ओर दौड़े। इस बीच तेंदुए वहां से भाग गए।

नाहन अस्पताल में चल रहा इलाज

ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सर्जरी के लिए उसे डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के लिए रैफर कर दिया गया। उधर ड्यूटी पर तैनात सिविल अस्पताल पांवटा के डा. केएल भगत ने बताया कि घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App