धूप खिलते ही चमक उठा धंधा

कुल्लू —बुधवार को सुबह से मौसम साफ रहा और लोग पीपल मेले में खरीददारी करने के लिए ढालपुर मैदान में डटे रहे। पिछले तीन दिन से लगातार मौसम खराब रहने से ढालपुर में खरीददारी करने के लिए गांव के लोग नहीं पहुंच रहे थे, जिससे यहां पहुंचे कारोबारियों का धंधा मंदा हो गया था। बुधवार को मेला मैदान में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़  में इजाफा हुआ और व्यापारी भी काफी खुश नजर आए। लिहाजा, पिछले तीन दिन से मंदे चल रहे कारोबार से व्यापारियों ने भी हिम्मत हार दी थी। वहीं, व्यापारी मन बना रहे थे कि अगले वर्ष वे पीपल मेले में नहीं आएंगे, लेकिन इंद्रदेव ने व्यापारियों की फरियाद को सुना और बुधवार को मौसम साफ रहा। गुजरात के कारोबारी कालू राम ने कहा कि बुधवार को सुबह से ही उनका कारोबार अच्छा चला। जहां कपड़ों की दुकानों में लोगों की भीड़ खूब दिखी, वहीं लोगों ने बरतन भी खूब खरीदे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!