नई स्कूल वर्दी का रंग ठीक नहीं

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए रंग की वर्दी का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा सिलेक्ट किया गया वर्दी का रंग कई एक्सपर्ट को भा नहीं रहा है। बता दें कि प्रदेश में प्रस्तावित कलरफुल वर्दी की गुणवत्ता पर एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा एक्सपर्ट को भेजे गए कपड़े के प्रस्ताव को खारिज करते हुए जांच दल ने कहा है कि हिमाचल सरकार की वर्दी का रंग धूप व बारिश में फेड हो जाएगा।  सुंदरनगर इंजीनियरिंग कालेज के विशेषज्ञों ने कलरफुल यूनिफॉर्म शुरू करने को लेकर सरकार को पुनः विचार करने का सुझाव दिया है। एक्सपर्ट ने कहा है कि सरकार द्वारा सिलेक्ट किए गए वर्दी के रंग में कई खामियां हैं। उनका कहना है कि सरकार ने वर्दी को जो रंग सिलेक्ट किया है, उसका कलर धोने व बारिश-धूप में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगा।   बता दें कि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए रंग-बिरंगा ड्रेस कोड शुरू करने को लेकर योजना बनाई गई थी। अभिभावकों व आमजन से सुझाव लेने के बाद सरकार व विभाग ने लड़कियों के लिए लाल और लड़कों के लिए हरा रंग वर्दी के लिए चुना था। जानकारी के अनुसार सरकार ने इसको लेकर टेंडर भी सिविल सप्लाई को दे दिए थे। सरकार की ओर से छात्रों को सिंतबर में वर्दी देने का टारगेट तय किया गया था। वहीं, अब एक्सपर्ट्स से वर्दी के रंग को लेकर आए सुझाव के बाद एक बार फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि सरकार वर्दी के रंग को बदलने के फेवर में नहीं है, व कहा जा रहा है कि छात्रों की वर्दी के कपड़े की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाएगा। भले ही सरकार की ओर से अभी छात्रों की वर्दी के रंग को न बदलने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन सभी के सुझाव लेने पर सरकार वर्दी के रंग को लेकर फिर विचार कर सकती है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!