नगरोटा सूरियां बस स्टैंड पर सन्नाटा

सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत से लोगों में दहशत, दुकानों से दूर खड़े होकर बस के आने का इंतजार

नगरोटा सूरियां— भीड़भाड़ और शोर शराबे के बीच हरदम बिजी रहने वाले नगरोटा सूरियां बस स्टैंड पर सिलेंडर फटने के बाद सन्नाटा छाया हुआ है। कभी दुकानों की बगल में बसों का इंतजार करने वाले लोग अब उनकी तरफ रुख तक नहीं कर रहे हैं। बस स्टैंड पर हर पल हादसे का डर सता रहा है। कइयों के जेहन में अब भी वही मंजर एक त्रासदी बनकर तैर रहा है। हाल यह है कि बस स्टैंड पर कारोबार करने वाले दुकानदार भी सदमे में हैं। चार लोगों का जीवन लील लेने वाले उस धमाके की गूंज अभी भी उन प्रत्यक्षदर्शियों को सुनाई दे रही है, जिन्होंने खून से लथपथ लोगों की मदद के लिए दौड़-दौड़कर पसीना बहाया। अब भी घायलों की चीखें और दर्द उन दुकानदारों को आराम से बैठने नहीं दे रहा हैं। नगरोटा सूरियां बस स्टैंड पर अब सवारियां बसों के इंतजार में नहीं रुक रही हैं। अब लोग उसी समय पहुंच रहे हैं और सीधा बस में ही सवार हो रहे हैं। जो लोग सिलेंडर में हुए धमाके के वक्त वहा नहीं थे, वे आसपास के लोगों से हालचाल पूछकर वहां से सीधा ही बाजार का रुख कर रहे हैं। ऐसे में यहां कारोबार करने वालों को भी आजकल धमाके के बाद संकट से जूझना पड़ रहा है। दीगर रहेगा कि बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान पर बुधवार को जोरदार धमाका हो गया था। इसी धमाके में 27 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन 27 लोगों में कुछ तो दुकान के भीतर थे, पर उतने ही लोग दुकान के बाहर या तो बसों का इंतजार कर रहे थे या फिर रेहड़ी वालों के यहां कुछ खा-पी रहे थे। इन गंभीर रूप से झुलसे 27 लोगों में से दो की गुरुवार को टीएमसी में मौत हो गई। वहीं , शुक्रवार को भी घावों के ताव को न सहते हुए दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तीन और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!