नगर परिषद ने भवन निर्माता को थमाया नोटिस

 सोलन —सोलन के जेबीटी के पास बुधवार सुबह हुए हादसे का नगर परिषद ने संज्ञान लिया है। नप ने इस संदर्भ में भवन निर्माता को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में भवन निर्माता को एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया गया है। नोटिस में पूछा गया है कि भूमि कटान के दौरान मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी क्यों की गई। गौर रहे कि सोलन शहर बड़ी तेजी से कंक्रीट के जंगल में तबदील हो रहा है। इसके चलते आए दिन मलबे के नीचे मजदूरों के दबने के हादसे भी बढ़ रहे है। इसका मुख्य कारण है कि भवन निर्माण के दौरान भवन मालिकों द्वारा मानकों को दरकिनार कर अवैज्ञानिक तरीके से भूमि की कटिंग की जाती है। ऐसे में न तो भवन मालिकों को मजदूरों की जान की कोई परवाह है और न ही स्थानीय प्रशासन भवन निर्माण के दौरान बरती जा रही अनियमितता के बारे में संज्ञान ले रहा है। ज्यादा से ज्यादा हादसा होने के बाद नोटिस जारी कर पल्लू झाड़ दिया जाता है। जिला सोलन में यह पहला अवसर नहीं है जब मलबे में मजदूर के दबने से उनकी जान पर बन आई हो। बीते 18 माह के भीतर यह तीसरा हादसा है। पहला हादसा गत वर्ष सूर्या विहार के समीप हुआ था। यहां दो मजदूर भवन निर्माण के लिए फाउंडेशन तैयार कर रहे थे। इस दौरान मलबा गिरने से सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के दो मजदूर दब गऐ, इस हादसे में दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हैरत की बात है कि प्रशासन ने इस बात से बिलकुल भी सबक नहीं लिया और न ही भवन निर्माता के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इसके बाद गत वर्ष अक्तूबर माह में दाड़लाघाट में भवन निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान एक विशालकाय चट्टान गिर गया। इस दौरान कटाई कार्य मे लगी जेसीबी सहित चालक चट्टान के नीचे दब गया। करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी सहित चालक को एनडीएफ की सहायता से सुरक्षित निकाला गया। अब इसके बाद सोलन में बुधवार को यह हादसा हुआ है। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन की तरफ से इसे प्राकृतिक आपदा के रूप देकर टालमटोल किया जाता है या इसे सबक के तौर पर लिया जाता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि नगर परिषद की ओर से भवन निर्माता को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कर रहे भवन निर्माताओं को मजदूरों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने होंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!