नालागढ़ एसडीएम 19 को हाई कोर्ट में तलब

शिमला— स्वारघाट में वन भूमि पर मेला करवाए जाने के मामले में प्रदेश हाई कोर्ट ने तत्कालीन एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग को प्रतिवादी बनाते हुए 19 जून को अदालत के समक्ष तलब किया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने ग्राम पंचायत तल्ली, तंबोल कुतेहला री, स्वाहन और तरवार के प्रधानों को प्रतिवादी बनाते हुए उन्हें भी आगामी सुनवाई को अदालत के समक्ष पेश होने के आदेश  दिए हैं।  अभी तक इस मामले में 36 प्रतिवादी बनाए जा चुके है। वहीं एक अन्य मामले में कामधेनु हितकारी मंच नम्होल द्वारा दूध की खरीद-फरोख्त में कथित घोटाले के मामले में राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि दूध के सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए है। जैसे ही इसका परिणाम आता है, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अदालत को बताया गया कि तकनीकी अधिकारी द्वारा दूध के सैंपल रीजनल फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला मंडी भेजा गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!