नीट-2018 की आंसर-की जारी

सीबीएसई ने नीट-2018 की आंसर-की जारी कर दी है। देश भर के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट छह को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने किया। कैंडिडेट्स अपनी नीट आंसर-की, अपनी ओएमआर शीट की स्कैंड इमेज और रिस्पांस को सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं। सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कैंडिडेट आंसर-की, अपनी ओएमआर शीट की ओएमआर ग्रेडिंट और टेस्ट बुकलेट कोड को चैलेंज कर सकते हैं। इसके लिए उनको प्रति आसंर की/रिस्पांस/टेस्ट बुकलेट कोड 1000 रुपए बतौर प्रोसेसिंग चार्ज देने होंगे। लगभग 150 शहरों में हुई इन परीक्षाओं में इस साल 13.36 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, जिसके लिए 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!