नूरपुर बस हादसे के पीडि़तों को 61 लाख

शिमला— कांगड़ा जिला के नुरपूर में 9 अप्रैल को हुए बस हादसे के पीडि़तों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से 61 लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी की गई है। इस बस हादसे में 27 स्कूली बच्चों सहित तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए जारी किए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला में बस हादसे के मृतकों तथा घायलों को 61 लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ने प्रदेश से विशेष लगाव व हिमाचलियों के कल्याण के लिए संवेदना रखने वाले प्रधानमंत्री के इस सहानुभूतिशील योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राज्य सरकार ने बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1.40 करोड़ रुपए के अतिरिक्त घायल व्यक्तियों को 1.50 लाख रुपए प्रदान किए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!