नैन सिंह चीफ वार्डन

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चीफ वार्डन के रूप में प्रो. नैन सिंह को कार्यभार एचपीयू ने सौंपा है। प्रो. नैन सिंह एचपीयू शिक्षा विभाग में बतौर प्रोफेसर नियुक्त हैं और अब वह इसके साथ ही एचपीयू में चीफ वार्डन का कार्यभार भी देखेंगे। प्रो. नैन सिंह को यह नियुक्ति प्रो. अर्पणा सिंह की जगह दी गई है। नियुक्ति की अधिसूचना विवि कुलसचिव कार्यालय से शनिवार को की गई है। प्रो. नैन सिंह अब विश्वविद्यालय के 13 के करीब होस्टलों का कार्यभार देखेंगे। विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में चार छात्रावास छात्रों के और नौ छात्रावास छात्राओं के हैं। ऐसे में इन सभी छात्रावासों में रहने वाले छात्रों से होस्टल से जुड़े मामलों को अब प्रो. नैन सिंह देखेंगे। प्रो. नैन सिंह इससे पहले भी साढ़े पांच वर्ष तक वार्डन के रूप में होस्टलों का कार्यभार देख चुके हैं। यह दूसरा मौका है जब उन्हें वार्डन पद पर तैनाती विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी गई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!