पंजाब से मंगवाई जैमर कार

शिमला —राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे के लिए तैनात किया गया जैमर युक्त वाहन हांफ गया। बताया जा रहा है कि अन्नाडेल से ट्रायल के दौरान यह जैमर वाहन बुरी तरह से हांफ गया। ऐसे में आनन-फानन में पंजाब से जैमर वाहन मंगवाना पड़ा है। वीवीआईपी काफिले के दौरान जैमर युक्त वाहन का इस्तेमाल किया जाता है। यह जैमर मोबाइल सिग्नल को जैम करता है। राष्ट्रपति के कारगेट में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने जिस जैमर युक्त वाहन को ट्रायल के लिए लाया था, वह अन्नाडेल से कनैडी चौक तक की चढ़ाई में ही दम तोड़ गया। छराबड़ा तक कई जगह सड़क मार्ग पर चढ़ाई है। ढली से लेकर छराबड़ा तक बहुत काफी चढ़ाई लगती है। अन्नाडेल की चढ़ाई न चढ़ पाने के चलते इसकी यहां चढ़ाई चढ़ने की संभावना बहुत कम है। पंजाब से जैमर वाहन मंगवाना पड़ा है। शनिवार को राष्ट्रपति के कारगेट के गुजरने का शिमला में ट्रायल किया गया। एसपीजी ने पीटरहाफ से चौड़ा मैदान, सीटीओ, मालरोड, रिज से राजभवन तक इसका ट्रायल किया। इस ट्रायल के दौरान एसपीजी ने देखा कि किस तरह राष्ट्रपति का काफिला गुजरने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!