‘परमाणु’ को लेकर उत्साहित हैं जॉन अब्राहिम

बालीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म ‘परमाणु’ के लिए उत्साहित हैं। उनका मानना है कि ‘परमाणु’ जैसे विषय पर फिल्म बननी ही चाहिए। जॉन ने बताया कि उन्हें लगता है कि 1998 के पोखरण टेस्ट ने इंडिया को रिडिफाइन किया था। पूरी दुनिया में इस मोमेंट के बाद भारत का नाम एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा। जॉन का मानना है कि इस कहानी पर फिल्म बननी इसलिए भी जरूरी थी कि आधे से ज्यादा भारत आज भी परमाणु का मतलब नहीं जानता। यह भी नहीं जानता कि पोखरण में क्या हुआ था। सिर्फ युवा ही नहीं 30 से 35 साल के लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं हैं। जॉन ने बताया कि जब पोखरण टेस्ट 2 हुआ था, उस वक्त वह मैनेजमेंट के स्टूडेंट थे और मैनेजमेंट में उनका वह पहला साल था। उन्हें जब परमाणु परीक्षण के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्पीच सुनी थी। जॉन का कहना है कि वह उन सारे विषयों पर फिल्म बनाते रहना चाहते हैं, जिन विषयों ने उन्हें निजी जिंदगी तौर पर काफी प्रभावित किया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!