पर्ची पर होगा डाक्टर का नाम

 शिमला  —अस्पताल में आने वाले मरीजों को ये पता चल पाए कि उनका इलाज किस विशेषज्ञ व चिकित्सक से हो रहा है, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने विभागाध्यक्षों सहित सभी चिकित्सकों को पर्ची पर पूरा नाम लिखने के निर्देश जारी कर दिए है। आईजीएमसी प्रशासन ने यह फरमान बीते गुरुवार को एमएस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दिए। अस्पताल के एमएस डा. जनक राज ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे न केवल मरीजों व उनके परिजनों को यह समझने में दिक्कत होगी कि उनका इलाज किस डाक्टर के पास चल रहा है, बल्कि इससे अस्पताल में दवाइयां देने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को भी जानकारी रहेगी मरीज किस डाक्टर के पास ट्रीटमेंट करवा रहे है।  उल्लेखनीय है कि आईजीएमसी प्रशासन की ओर से जारी किए गए फरमान के अनुसार पर्ची पर साइन करने के साथ कैपिटल शब्दों में ही चिकित्सकों को पूरा नाम लिखना होगा। ऐसा न करने पर आईजीएमसी प्रशासन चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में ला सकती है।  प्रशासन की यह योजना या प्रयास अगर सफल हो जाता है, तो इससे न केवल मरीजों को बल्कि अस्पताल प्रशासन भी जरूरत पढ़ने पर पर्ची देखकर यह आसानी से पता कर पाएंगे कि मरीज का इलाज कहा चल रहा है। आईजीएमसी में जारी किए गए इन फरमानों की अगर कोई अवहेलना करता पाया गया तो अस्पताल प्रशासन में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!