पशुपालन-सहकारिता विभाग पर बरसे मंत्री

ऊना – ऊना के बचत भवन में हुई बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पशुपालन व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिस हैड के लिए रकम दी जाती है उसे उसी हैड के लिए ही खर्च किया जाए। बताया जा रहा है कि इन विभागों में जिस कार्य के लिए सरकार ने रुपया स्वीकृत किया था। अधिकारियों ने उस कार्य पर खर्च न करके इस राशि को किसी अन्य कार्य के लिए खर्च कर दिया। ऐसा मामला सामने आने के बाद कैबिनेट मंत्री ने दोनों अधिकारियों की जमकर लताड़ लगाई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!