पहाड़ी लोकगीतों में युवाओं की बढ़ी रुचि

आनी —आनी हिमाचल प्रदेश में लोकगीत पहाड़ी गीतों के माध्यम से आज भी पहाड़ी संस्कृति पर आडियो व वीडियो यू-ट्यूब, व्हाटसऐप ,फेसबुक,के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के शिमला कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर,सहित हर क्षेत्र में युवा गायक पहाड़ी गीतों को सजोंने व गायिकी में अधिक रुचि बना रहे है। इसी तरह आनी क्षेत्र के युवा भी पहाडी गीत संगीत की आडियो,वीडियों एलबम, वीडियों फिल्म में काम कर रहे है। आउटर सिराज सहित कुल्लू-मंडी के प्रसिद्ध पहाड़ी गानों की वीडियो एलबम धमाल,जागरा, कुल्लवी शान की प्रसिद्धि के बाद देवभूमि स्टूडियों द्वारा हर साल पहाड़ी गीतों पर काम किया जा रहा है । देवभूमि स्टूडियों के निर्माता एल आर अग्रवाल,गायक शेर सिंह कौशल, गायक अमर राठौर ने कहा कि पहाड़ी गीतों के माध्यम से आनी क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का फिल्मांकन किया जा रहा है। शुक्रवार को हिमाचली संगीत समारोह में आनी क्षेत्र के युवा गायकों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए । इसी कार्यक्रम में देवभूमि स्टूडियो द्वारा हिमाचली पहाड़ी ठाकुरदास की याद में नाटी का भी विधिवत विमोचन किया गया। सगीत समारोह के मुख्यातिथि विकास कोटनाला वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक आनी शामिल हुए। उन्होंने  कहा कि हिमाचली पहाड़ी गीत संगीत गायिकी में क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए । देवभूमि संगीत स्टूडियो के निर्माता एस आर अग्रवाल ने बातया कि तेरे सुपने वीडियो एलबम की शूटिंग इन दिनों रघुपुरगढ़, पनेवी, टकरासी, सरेएलसर, दलाश, निरमंड में जारी है, जिसे बाजार में जल्द जारी कर दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!