पांवटा के राजबन मे लगी धारा-144

By: May 10th, 2018 12:43 pm

पांवटा साहिब के राजबन मे भारत सरकार के उपक्रम सीसीआई उद्योग में माल ढुलाई को लेकर चल रहे विवाद के कारण जिलाधीश सिरमौर ललित जैन ने धारा 144 लगा दी है। जिसके कारण राजबन फेक्ट्री के आसपास पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कारवाई अमल में लाई गई है। अब पुलिस सुरक्षा मे फेक्ट्री से ट्राला मे सीमेंट लोड करवाया जा रहा है। गोर हो कि राजबन सीसीआई उद्योग में माल ढुलाई का टैंडर इस बार मल्टी एक्सल ट्राला सोसायटी पांवटा को मिला था जिसके बाद सिरमौर ट्रक यूनियन ने इसका विरोध कर बीते 16 अप्रैल से माल ढुलाई रूकवा दी थी। जिसके बाद एक महीने तक यह विवाद चलता रहा और सीसीआई में माल ढुलाई बंद रही। माल ढुलाई न होने से सीसीआई प्रबंधन को करोड़ों रूपये का नुकसान झेलना पड़ा। इस विवाद के बाद ट्राला सोसायटी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। माननीय उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को आदेश दिये की सीसीआई में माल ढुलाई शुरू की जाये और ट्राला यूनियन को सुरक्षा दी जाये। जिसके बाद गुरूवार को राजबन में 500 मीटर तक के दायरे मे प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा मे ट्राला सोसायटी के करीब 16 ट्राले सीसीआई उद्योग में सीमेंट भरने के लिये प्रवेश कर चुके है। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की राजबन सीसीआई में 500 मीटर तक धारा 144 लगाई गई है। पुलिस सुरक्षा मे ट्राला से माल ढुलाई शुरू करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App