पानी की समस्या का जल्द करें समाधान

कुल्लू —पीने के पानी से न की जाए खेतों की सिंचाई और निर्माण  जिला कुल्लू में पेयजल समस्या से प्रभावित क्षेत्रों के बाशिंदों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 25 नए हैंडपंप लगाए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने दी। बता दें कि बुधवार को जिला में पेयजल आपूर्ति, अन्य प्रबंधों और मानसून से पहले की तैयारियों के संबंध में बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने बैठक की।  उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को पुरानी पेयजल योजनाओं, जलस्रोतों और हैंडपंपों की मरम्मत शीघ्र करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें और जिला में पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों को चिह्नित करके वहां दो दिन के भीतर पेयजल समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। उपायुक्त ने बताया कि गंभीर समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से भी पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी पानी का सदुपयोग करने की अपील की। अगर कोई व्यक्ति पीने के पानी को सिंचाई या निर्माण कार्यों के लिए प्रयोग कर रहा है तो तुरंत इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों या जिला प्रशासन को दें। उपायुक्त ने कहा कि विभाग के अधिकारी और पंचायत जनप्रतिनिधि सिंचाई कार्यों पर भी कड़ी नजर रखें, ताकि पेयजल समस्या का सामना न करना पड़ सके।  जल संकट की शिकायत के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मोबाइल नंबर 9418073970, 9418456555, 9418035952, 9418063779 और टॉल फ्री नंबर 18001808009 पर भी शिकायत की जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा प्रतिदिन इस विषय पर कम से कम एक विद्यार्थी का संबोधन करवाया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में आईपीएच विभाग के एसई देवेश भारद्वाज ने पेयजल आपूर्ति व अन्य प्रबंधों का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए एक माह तक विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस मौके पर एडीएम अक्षय सूद,  एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज, एसडीएम आनी चेत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!