पानी को तरसे बरोटी के आठ गांव

By: May 31st, 2018 12:05 am

 डैहर —जेठ महीने की प्रचंड गर्मियों की दस्तक के साथ ही प्राकृतिक स्रोतों, पेयजल योजनाओं समेत खड्डों और नालों का पानी सूख गया है।  पानी की कमी के कारण कुछ ऐसा ही हाहाकार और पेयजल संकट डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के आधा दर्जन गांवों में पिछले एक महीने से जारी है।  भारी पेयजल संकट का सामना कर रहे सैकड़ों परिवार पहले तो पेयजल आपूर्ति के ठप होने के बाद कई दिनों से स्थानीय प्राकृतिक स्रोतों बावडि़यों और हैंडपंप पर निर्भर थे, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे प्राकृतिक स्रोत भी जवाब दे गए हैं। ग्राम पंचायत बरोटी के उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायत के मुंडखर, भाग्यातर, सोहर, नमोल, बनौड, अपर व लोअर बरोटी और झंडवानी गांव में पेयजल योजनाएं जवाब दे गई हैं और  पानी की एक एक बूंद के लिए ग्रामीणों में  हाहाकार मचा हुआ है। पंचायय के  200 के करीब परिवारों के लोगों को रोजमर्रा की पेयजल आपूर्ति पूरी करने हेतु मजबूरन 600 से लेकर 1200 रुपए प्रति टैंकर के चुकाने पड़ रहे हैं। उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने जिला प्रशाशन से जल्द से जल्द इन गांवों में पेयजल संकट के निदान हेतु टैंकरों के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाकर समस्या का समाधान करे। उधर, इस संदर्भ में आईपीएच अनुभाग डैहर के जेई कुलदीप गुप्ता ने बताया कि अनुभाग की ज्यादातर प्राकृतिक पेजयल योजनाएं गर्मी  और सर्दियों में कम वर्ष के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने जिला प्रशाशन को टैंकरों की व्यवस्था करके लोगो को पेयजल आपूर्ति करने हेतु रिपोर्ट तैयार करके भेज दी गई है। जल्द ही जिला प्रशाशन द्वारा टैंकर लगाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App