पालमपुर 33 डिग्री

पालमपुर —पालमपुर का पारा लगातार दस दिन से 30 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जबकि पिछले चार दिन से तापमान 33 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। रविवार को लगभग दिन भर छाए रहे बादल भी पारे पर अंकुश नहीं लगा पाए। 17 मई से पालमपुर का तापमान 30 डिग्री से ऊपर चल रहा है, जो कि 24 मई को 33.5 डिग्री तक जा पहुंचा। प्रदेश कृषि विवि से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 17 मई को पालमपुर का तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य 29.5 डिग्री की तुलना में एक डिग्री अधिक था। 20 मई को पालमपुर का तापमान सामान्य 29.3 डिग्री को पार करते हुए 31 डिग्री तक जा पहुंचा। इसके बाद तापमान लगातार बढ़ता रहा और 24 तथा 26 मई को 33.5 डिग्री पारे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया। 27 मई को दिन भर छाए रहे बादलों और बीच-बीच में चल रही धूल भरी हवाओं के बावजूद तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई।  पिछले एक सप्ताह के दौरान पालमपुर में बारिश का ग्राफ शून्य पर ही खड़ा है, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का आंकड़ा 20 मिमी के आसपास रहता है। प्रदेश कृषि विवि के सदस्य, चारा एवं चारागाह प्रबंधन विभाग के गामीण कृषि मौसम सेवा से मिली 28 व 29 मई को पालमपुर में बारिश के आसार नहीं है, जबकि 30 मई को तीन मिमी बारिश की आशंका जताई गई है। मई माह के अंतिम दिनों में भी बढ़ते पारे से राहत मिलने की आशंका नहीं है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!