पीजी के लिए अब चार मई तक आवेदन

एचपीयू ने बढ़ाई प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की तिथि, पहले पहली मई थी लास्ट डेट

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-19 के लिए पीजी कोर्सिस के लिए कि जा रही प्रवेश प्रक्रिया की तिथि आगे बढ़ा दी है। इस तिथि को बढ़ा कर चार मई कर दिया गया है। यह तिथि पहले पहली मई तय की गई थी, लेकिन छात्रों की मांग पर अब एचपीयू प्रशासन ने इसे बढ़ा कर चार मई कर दिया है।  जानकारी के अनुसार पीजी प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों द्वारा भी विश्वविद्यालय के डीएस अरविंद कालिया के समक्ष रखी थी। इस मांग पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे पहले एचपीयू ने कोर्सेज में प्रवेश की अंतिम तिथि पहली मई रखी थी। अब जो छात्र आवेदन करने से चूक गए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। एचपीयू में पीजी प्रवेश की प्रक्रिया एमएससी गणित, जूलॉजी, एलएलबी, एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, एमए ग्रामीण विकास, एमए येगा, एमकॉम, एमए विजुअल आर्ट्स, एमए साइकोलॉजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, सोशल वर्क, एमएमसी, एमएबीई, एमए संस्कृत और एमए समाज शास्त्र, एमए शारीरिक शिक्षा, एमए इतिहास, पीजीडीएमसी और एमए ट्रांसलेशन जैसे कुल करीब 26 कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है।  आवेदन करने की अंतिम तय तिथि के बाद तीन दिन का समय प्रशासन की ओर से छात्रों को आनलाईन भरे गए प्रवेश फार्म में सुधार के लिए दिए जाएगें। छात्र सात मई तक अपनी लॉग इन आईडी के माध्यम से अपने ऑनलाइन भरे गए फार्म की गलतियों में सुधार कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि  21 मई से पीजी में एडमिशन के लिनए प्रवेश परीक्षाएं शुरू होंगी।

अभी तक 13 हजार छात्र कर चुके हैं आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज के लिए शुरू की गई प्रवेश प्रक्रिया में सभी 26 के करीब पीजी कोर्सेज के लिए 13 हजार से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। इन छात्रों की फीस भी विश्वविद्यालय को मिल चुकी है अब चार मई तक आवेदन आने के बाद विवि कम्प्यूटर विंग छात्रों का विषयवार डाटा जारी करेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!