पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 दिन से लगातार जारी उछाल पर ब्रेक

By: May 30th, 2018 10:03 am

नयी दिल्ली – पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से विपक्ष के निशाने पर रही नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए बुधवार को दोनों ईंधनों की कीमत में कमी राहत भरी खबर रही। जब दोनों ईंधन की कीमत में 16 दिन से लगातार जारी बढ़ोत्तरी पर ब्रेक लगा। दोनों ईंधन के दामों में 16 दिन तक निरंतर वृद्धि के बाद बुधवार को पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 56 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। पिछले 16 दिनों में डीजल 3.40 रुपये और पेट्रोल 3.80 रुपये प्रति लीटर मंहगा हुआ था। राजधानी दिल्ली में बुधवार को डीजल के दाम 56 पैसे घटकर रिकार्ड 69.31 रुपए से उतरकर 68.75 रुपये प्रति लीटर रह गये। पेट्रोल 60 पैसे सस्ता हुआ और इसकी कीमत 77.83 रुपये प्रति लीटर रह गयी। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 59 पैसे घटकर 85.65 रुपये प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 59 पैसे सस्ता हुआ और कीमत 73.20 रुपये प्रति लीटर रह गई। जबकि कोलकाता और चेन्नई में दाम घटकर क्रमशः 80.47 तथा 71.30 और 80.80 तथा 72. 58 रुपये प्रति लीटर रह गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App