पेट्रोल 80…डीजल 70 छूने को तैयार

By: May 31st, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से खाद्य पदार्थों सहित अन्य वस्तुओं के दामों में भी उछाल आने लगा है। तेल की कीमतों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि के चलते अब ट्रांसपोर्ट भी मालभाड़े में इजाफा करने की तैयारी में हैं। राज्य के बस व अन्य वाहनों के मालिक तथा चालक भी किरायों में वृद्धि के लिए आवाज उठाने लगे हैं। लगातार आ रहे उछाल से बाजार में हड़कंप मच गया है। अब लोग चौपहिया वाहनों के बजाए दो पहिया वाहनों को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे में जल्द ही तेल की कीमतों पर लगाम न लगी तो खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा। अब तक लगातार 15वीं बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण कर राहत देने की उम्मीद जगाई थी, लेकिन ऐसा न होने से अब लोगों में रोष बढ़ने लगा है। केंद्र के साथ-साथ हिमाचल में भी सत्ताधारी दल की इससे और अधिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में नियंत्रण न कर पाने के कारण आसमान छूते तेल के दामों ने कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। बस आपरेटरों से लेकर अन्य मालभाड़ा वाहक वाहन व टैक्सी चालक तेल की कीमतों में लगातार आ रहे उछाल के बाद किराया बढ़ाने की पूरी तैयारी में हैं।  विपक्ष जहां इस मामले को भुनाने में जुटा है, वहीं वाहनों के कारोबार से जुड़े लोग भी कराहने लगे हैं। हिमाचल में भी पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। यहां पेट्रोल 79.20 रुपए और डीजल 69.05 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हुआ है, फिर भी पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार की इस कार्यप्रणाली से हर कोई हैरत में है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App