पैमाइश से आगे नहीं बढ़ा गगल एयरपोर्ट

खटाई में पड़ती नजर आ रही कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण-एयरबेस की योजना

धर्मशाला—देश की सुरक्षा व पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माने जाने वाले कांगड़ा (गगल) हवाई अड्डे का विस्तारीकरण फिलहाल खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा कई बार राजस्व विभाग से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भूमि की पैमाइश करवाई जा चुकी है।  हर बार भूमि पैमाइश से आगे कुछ नहीं निकल पाता है। हालांकि पूर्व में एयरपोर्ट विस्तारीकरण केअलावा एयरबेस के लिए भी करीब तीन हजार कनाल भूमि चयनित की जा चुकी है। राज्य सरकार केंद्र को एनओसी भी दे चुकी है।  इसमें गगल एयरपोर्ट के बाहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग को भी थोड़ा आगे सरकाने का प्रोपोजल बना था। लेकिन उसी भूमि चयन के लिए बार बार कागजात तैयार करने के प्रदेश सरकार के दावों से लगता है कि इस मामले में कोई गंभीरता दिखाता नहीं दिख रहा है। एयरपोर्ट पर जिला के मंत्री छोटे-छोटे मुद्दों पर उलझ तो पड़ते हैं, लेकिन विस्तारीकरण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा पाया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने मंडी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया राग जरूर छेड़ दिया है।  एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए वायुसेना का प्रोपोजल आने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने सरकार व कांगड़ा जिला प्रशासन से बैठकें कर भूमि संबंधी रिपोर्ट व राज्य सरकार  ने विस्तारीकरण की अनुमति भी दे दी थी। इसके लिए विभिन्न राजस्व अधिकारी करीब एक माह तक  इस काम में लगाए गए थे। उस समय एयरपोर्ट में दिल्ली से उच्च अधिकारियों की टीम ने दौरा भी किया, लेकिन इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को अब फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।  तैयार की गई रिपोर्ट कहां गुम हो गई यह बड़ा सवाल बन गया है। सरकार को इस मामले में गुमराह किया जा रहा है, या फिर सरकार इस विषय पर फिलहाल काम नहीं करना चाहती यह चर्चा का विषय बन गया है।

आसपास रहने वाले लोग भी परेशान

इस ढुलमुल रवैये के कारण एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोग भी पिछले कई सालों से अपने घरों का विस्तारीकरण नहीं कर पाते हैं। न ही उजड़ने के चक्कर में कोई नया कारोबार शुरू कर पाते हैं। जब भी कोई नया समाचार आता है तो उनकी बेचैनी बढ़ जाती है। ऐसे हालात को देखते हुए सरकार को इस मामले में जल्द कोई निर्णय लेना चाहिए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!