फाइनल में फाइनल वारियर्स

गगरेट – हमीरपुर पार्लियामेंटरी क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में फाइनल वारियर्स ने न्यू धमाका दौलतपुर चौक को 22 रन से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश पा लिया। फाइनल वारियर्स के खिलाड़ी गौरव व चेतन की शानदार पारी की बदौलत वारियर्स की टीम ने छह विकेट पर 179 रन का लक्ष्य न्यू धमाका क्लब को दिया, लेकिन न्यू धमाका क्लब 158 रन ही बना सका। इस  मैच में पूर्व संसदीय सचिव राकेश कालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाडि़यों को नशे के सेवन से बचने की नसीहत दी। फाइनल वारियर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और टीम के खिलाड़ी गौरव ने 29 गेंद पर शानदार 66 रन व चेतन ने 15 गेंद पर शानदार 43 रन की पारी खेलकर टीम को 179 रन बनाने में अहम योगदान दिया। न्यू धमाका दौलतपुर के गेंदबाज अक्षय ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि गौरव ने तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू धमाका टीम के वारू ने 25 गेंद में 53 तो दीपक ने 13 गेंद में 36 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखने की कोशिश की, लेकिन इनके आउट होते ही पासा ही पलट गया। न्यू धमाका दौलतपुर 16 ओवर में 158 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ फाइनल वारियर्स ने फाइनल में भी सीट पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम पर खूब धनवर्षा होगी। उधर, टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पधारे पूर्व संसदीय सचिव राकेश कालिया ने इस प्रयास की  सराहना करते हुए खिलाडि़यों से नशे के सेवन से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा वह धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे इनसान को अंदर से खोखला कर देता है। इस अवसर पर अनिल डढ़वाल, विजय ठाकुर, राजीव शर्मा व अजेश जसवाल भी मौजूद थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!