फिटर के 38, बेलदार के 80 पद खाली

 ठियोग  —ठियोग सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में चल रहे खाली पदों के कारण विभाग के अंतर्गत आने वाली 17 ग्राम पंचायतों में सिंचाई एवं उठाऊ पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग को मजबूरन अपनी नई योजनाओं को आउटसोर्स करना पड़ रहा है। इससे स्कीमें ठेकेदारों के हाथों में जा रही हैं और इनकी सही देखरेख नहीं हो पाती है। ठियोग उपमंडल में दो पद जेई के भी खाली हैं। स्टाफ  की कमी के कारण ठियोग शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विभाग की योजनाओं से पानी की नियमित सप्लाई न होने पर आम जनता को भी आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंप आपरेटर बेलदार तथा फीटर के काफी अधिक संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र में बीते पिछले कई वर्ष से आईपीएच विभाग में खाली चल रहे मीटर रीडर के पद के कारण ठियोग नगर परिषद के उपभोक्ताओं को गत कई महीनों से विभाग द्वारा पानी के बिल नहीं दिए जाते हैं। ठियोग आईपीएच विभाग में मीटर रीडर के अलावा कई अन्य पद खाली चल रहे हैं जिस कारण विभाग के तहत आने वाली योजनाओं का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा विभाग में फीटरों सहित अन्य कर्मचारियों की भारी कमी के कारण भी समस्याएं पेश आ रही हैं। उधर, ठियोग में विभाग के सहायक अभियंता रविंकात ने कहा है कि ठियोग सब-डिवीजन में कई पद खाली चल रहे हैं जिन्हें भरने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों के अलावा सरकार के ध्यान में भी मामला लाया गया है। खाली पदों को भरने की प्रक्रिया के साथ ही ठियोग को भी कर्मचारी नियुक्त जाएंगे।

इतने कर्मचारियों की आवश्यकता है

आईपीएच उपमंडल ठियोग के तहत विभाग में इस समय दो पद जेई के, पंप आपरेटर के 21 पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा हेल्पर के 28 पद, बेलदार के 80 पद खाली हैं। फीटर के 38 पद खाली चल रहे हैं। चौकीदार के 24, वर्क इंस्पेक्टर के दो, कम्पलेड क्लर्क का एक, वाटर बाक्स क्लर्क के दो पद, स्टोर क्लर्क का एक पद खाली चल रहा है। ठियोग में इस समय 86 योजनाएं काम कर रही हैं। खाली पदों के कारण विभाग के तहत आने वाली योजनाओं को सही तरीके से चलाने में परेशानी आ रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!