बटन दबाते ही सिंचाई योजना की मोटर में धमाका

By: May 17th, 2018 12:25 am

पांवटा के अकालगढ़-छावनीवाला में उदघाटन करने पहुंचे थे आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के अकालगढ़-छावनीवाला सिंचाई योजना के उद्घाटन के बाद जैसे ही सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने योजना की मशीन को स्टार्ट करने के लिए बटन दबाया अचानक ही ब्लास्ट की आवाज आई। इससे  मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस सुरक्षा में मंत्री को मशीन से सुरक्षित पीछे लाया गया। इस हादसे में हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन मंत्री ने अधिकारियों की क्लास जरूर  ली। बुधवार शाम को विश्राम गृह से शिवपुर पंचायत पहुंचे आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अकालगढ़-छावनीवाला में सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने पहले वहां पर उद्घाटन पट्टिका के माध्यम से शुभारंभ किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिंचाई योजना को चालू करने के लिए बटन दबाया। तो दूसरी तरफ  मोटर और ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। विद्युत व सिंचाई विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल करने मं लग गए। इस अव्यवस्था से आईपीएच मंत्री ने नाराजगी भी व्यक्त की। हालांकि इसके बाद आईपीएच मंत्री ने जनसभा को संबोधित किया और विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुट गए। अब यह हादसा ओवरलोड की वजह से हुआ है या फिर मोटर या स्कीम में कोई और खामी थी। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तो आईपीएच मंत्री के उद्घाटन के समय ही विभाग की इस तरह की लापरवाही उजागर हो गई है, जो विपक्ष के लिए एक मुद्दा दे गई है। गौर हो कि यह सिंचाई योजना करीब 2 करोड़ 30 लाख से निर्मित हुई है। इससे इस क्षेत्र के किसानों की भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होनी है। लेकिन योजना के शुरू होते ही यह बंद भी हो गई है, जाहिर तौर पर आने वाले दिनों में विभागीय लापरवाही की गाज किसी पर तो गिरनी तय मानी जा रही है। वह चाहे ठेकेदार पर गिरे या किसी अधिकारी पर।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App