बड़सर में भवन सामग्री दे रही हादसों को न्योता

वाहन चालकों हो रही परेशानी, समस्या के समाधान को लगाई गुहार

बड़सर – सड़क किनारे फेंकी गई भवन सामग्री दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वाकया लोक निर्माण विभाग डिवीजन बड़सर की सड़कों का है। आलम यह है कि इलाके की सड़़कों के किनारे लोगों द्वारा बड़े-बड़े भवन सामग्री के ढेर लगा रखे हैं। इसके चलते दोपहिया वाहन चालकों के साथ कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है। वैसे भी इससे पूर्व सड़क किनारे फेंकी गई भवन सामग्री के कारण कई हादसे पेश आ चुके हैं। इन हादसों में कई दोपहिया वाहन चालक फेंकी गई भवन सामग्री के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं, तो कुछेक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग सब जानकारी होने के बावजूद भी न जाने मौन रूप क्यों धारण किए हुए है। इससे प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। सड़क किनारे फैंकी गई भवन सामग्री का असर ऐसा नहीं कि वाहन चालकों पर ही पड़ रहा है। फैंकी गई सामग्री का असर सड़क किनारे बसर कर रहे लोगों व दुकानदारों को भी पड़ रहा है। कारण साफ है जब भी कोई वाहन सड़क मार्ग से गुजरते हैं, तो हवा से रेत दुकानों में रखी हुई खाद्य सामग्री पर पड़ने के अलावा लोगों के घरों पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही वाकया मैहरे-बिझड़ी, बिझड़ी-धंगोटा, बिझड़ी- घोड़ीधबीरी सड़क मार्ग पर हर दिन देखने को मिल सकता है। ऐसा नहीं कि इस बात की लोक निर्माण विभाग को कोई जानकारी नहीं है, फिर भी न जाने संबंधित विभाग ऐसे लोगों पर कोई भी कार्रवाई करने से क्यों कतरा रहा है। हालांकि पिछले कुछ माह पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क मार्ग पर फेंकी गई सामग्री के चलते कुछेक लोगों पर कार्रवाई भी की थी, परंतु विभागीय कार्यवाही का कुछ दिनों तक ही असर पड़ा। हैरत की बात यह है कि ज्यादातर सामग्री स्थानीय लोगों की न होकर संबंधित विभाग के ठेकेदारों द्वारा कई दिनों से सड़क पर फेंकी हुई है। ज्यादातर स्थान ऐसे हैं जहां पर या तो ठेकेदारों ने अपना काम बंद कर दिया है या फिर सामग्री तो फेंक दी, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं करवाया जा रहा है। ऐसे में गलती से यदि कोई दुर्घटना हो जाती है इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर प्रमोद कश्यप का कहना है कि मैंने अभी-अभी कार्यभार संभाला है। इस बारे मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि फिर भी ऐसा है, तो संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को इस समस्या का समाधान करने के आदेश दे दिए जाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!