बराबरी पर छूटा हरनोड़ा का दंगल, विजेता किए सम्मानित

बरमाणा —कुश्तियां हमारी सांस्कृतिक के धरोहर हैं। इन्हें संजोकर रखना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता हैं। यह बात एनटीपीसी कोल बांध परियोजना के महाप्रबंधक एसएम चौधरी  ने कोलडैम परियोजना क्षेत्र के नैहर हरनोड़ा में आयोजित कुश्ती के समापन अवसर के मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है तथा अपनी संस्कृति को संजोकर रखने का मौका मिलता है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र कुश्तियों के लिए मशहूर है। महाप्रबंधक एसएम चौधरी का लोगों ने भव्य स्वागत किया तथा कमेटी ने विशेष अतिथि रहे  उपमहाप्रबंधक आवासीय परिसर आर एंड आर राजेश शर्मा, मानव संसाधन विभाग के उपमहाप्रबंधक सिद्धार्थ मंडल, कोलडैम के प्रमुख ठेकेदार विजय कुमार सूद और आईटीडी के वरिष्ठ मानव संसाधन के हेमराज शर्मा व पूर्व प्रधान रमेश चंद को भी सम्मानित किया। दंगल में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से नामी  पहलवानों ने  अपने जौहर दिखा। दंगल में छोटी माली की कुश्ती में हिमाचल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल विजेता रह चूके रोहतक के जयदीप ने दिल्ली के भूली  पहलवान को चित करके गुर्ज व 8000 रुपए बतौर इनाम जीता। वहीं, बड़ी माली का मुकाबला मौहाली के पहलवान प्रिंस और दिल्ली के मस्तू के बीच हुआ, जिसमें  बड़ी देर तक दोनों में काफी संघर्ष  होता रहा और फैसला न होने के बाद दोनों को बराबरी पर हटाकर 30 हजार रुपए का इनाम  देकर सम्मानित किया। इस विशाल दंगल में सात स्पेशल कुश्तियों को करवाया गया तथा अलग-अलग कैटेगरी में विजेता पहलवान को उचित राशि इनाम के तौर पर दी गई, जिनमे एक कुश्ती 31000 रुपए  और शेष छह कुश्तियां 20000  रुपए  की रही। इस दौरान कमेटी के सरंक्षक सुख राम ठाकुर, सूंका राम, दौलत राम, गरजा राम, जीत राम, संजीव कुमार, मान सिंह,  रूप लाल,  बाबू राम, प्यारे लाल, टेक चंद, रणजीत कुमरी व संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!