बर्फ में फंसी सैलानियों से भरी ट्रैवलर

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में आफत बनकर बरस रही बर्फ ने अब लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। खराब मौसम को ध्यान में रख प्रशासन ने जहां अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं स्पीति के लोसर में सैलानियों से भरी एक ट्रैवलर बर्फ में फंस गई। बाहरी राज्यों से स्पीति घूमने आए सैलानियों ने जैसे ही घाटी का मौसम खराब होते देखा तो उन्होंने यहां से कुंजम दर्रा होते हुए मनाली पहुंचने की योजना बनाई। उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि कुंजम दर्रे पर भारी हिमपात के चलते यातायात पहले ही प्रभावित हो गया है। लिहाजा सैलानियों से भरी उक्त ट्रैवलर मनाली-काजा रूट पर दौड़ पड़ी। खराब मौसम के बीच घाटी से बाहर निकले सैलानी जैसे ही लोसर पहुंचे वहां उनका वाहन बर्फबारी में फंस गया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने जहां सैलानियों को बर्फबारी में फंसा व मुसीबत में पाया तो वे अपने स्तर पर ही सैलानियों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान कुछ ही देर में जहां सफल हो गया, वहीं सैलानियों को सुरक्षित स्थल पर भी पहुंचा दिया गया। उधर, एडीसी काजा विक्रम नेगी का कहना है कि लोसर में स्थानीय लोगों द्वारा ही रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन को घटना की सूचना बाद में मिली है। सभी सैलानी सुरक्षित हैं। प्रशासन का कहना है कि स्पीति घूमने आने वाले सैलानियों को पुलिस जवान यहां की चैकपोस्टों पर भी यह बात कह रहे हैं कि मौसम को ध्यान में रख घूमने जाएं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!